
मौसम विभाग ने जतायी उत्तराखंड में आज तेज बारिश की संभावना, इन इलाकों में लम्बे समय तक जारी रहेगी हल्की वर्षा
हल्द्वानी : उत्तराखंड में शनिवार को हुई भारी बारिश ने ख़ासा मुश्किलें खड़ी कर दी. इसके साथ ही मानसूनी बारिश में कमी की संभावना जतायी गयी है. वही इसके साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
ये भी पढ़े :- शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद -उल – अजहा की नमाज, नामाजियों ने की देश की उन्नति और खुशहाली की दुआ
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम की जानकारी साझा करते हुए बताया की , ”रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों तीव्र बौछार पडऩे के साथ पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है। 11 जुलाई को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। नदियों के जलस्तर में खास वृद्धि नहीं शनिवार की वर्षा से शहर जलमग्न हो गया लेकिन, गौला के स्तर में उम्मीद के अनुरूप वृद्धि नहीं हुई।”
जिले में सर्वाधिक 193.5 मिमी वर्षा हल्द्वानी में दर्ज की गई। भीमताल में हुई 24 मिमी वर्षा से यह आठ गुना अधिक है। वर्षा की वजह से गर्मी से राहत मिली है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की अपेक्षा यह तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री कम होकर 24.4 डिग्री पहुंच गया। कुमाऊं में हुई वर्षा (मिमी में)
हल्द्वानी 194.0
बागेश्वर 56.5
शामा 244.0
अल्मोड़ा 15.0
पिथौरागढ़ 5.5
पंतनगर 74.5
चम्पावत 13.5