यूपी: कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी सख्त, कहा– फ्री हैंड देने का मतलब, वसूली नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम योगी ने एक जिले के कप्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि फ्री हैंड देने का यह मतलब नहीं है कि जनपद में वसूली हो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। मुरादाबाद और झांसी में अवैध खनन की शिकायत से नाराज सीएम ने खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा से लगे जनपदों में डीएम और एसपी अवैध खनन की गतिविधियों की गहराई से पड़ताल करें। अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू करें। खनन माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो और इनकी संपत्ति जब्त की जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिन में प्रभावी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया, शराब माफिया, भू-माफिया और गौ-तस्कर समेत अवैध गतिविधियों में शामिल सभी अराजक तत्वों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए। सीएम जिलों के अधिकारियों की आ रही शिकायतों से बेहद नाराज दिखे।
जानिए आखिर क्यों पड़ता है हार्टअटैक, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह ?
किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें: सीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम योगी ने एक जिले के कप्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि फ्री हैंड देने का यह मतलब नहीं है कि जनपद में वसूली हो और अधिकारी अपराधियों को अपने कार्यालय में बैठाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटा मानकर किसी भी घटना को नजरअंदाज न करें। पुलिस बल को सातों दिन और 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा। संवेदनशील मामलों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें और मौके पर मौजूद हों। जिला और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो, ये भी बहुत जरूरी है।