
पीएम मोदी का जौनपुर दौरा आज, जनसभा को करेंगे संबोधित
टीडी कालेज में बीजेपी के नेता आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जौनपुरः जिले की 09 विधानसभा सीटों पर 07 मार्च को मतदान कराया जाएगा। अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए आज पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी जिले में आ रहे हैं। टीडी कालेज में बीजेपी के नेता आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी करीब साढे़ 12 बजे जिले में आएंगे और चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतारा जाएगा। वहीं, पीएम मोदी के पहले करीब 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ भी टीडी कालेज में आएंगे। सीएम और पीएम की सुरक्षा को देखते हुए टीडी कालेज के सभागार में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि जिले में 7वें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को चंदौली में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आगमन हुआ। आज पीएम मोदी जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुख्यालय से सटे माधोपुर में जिले के चारों सीट पर उतारे गए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।