TrendingUttar Pradesh
यूपी: आज से होगी ‘स्वच्छ विरासत’अभियान की शुरुआत, मुख्य सचिव करेंगे उद्घाटन
14 जनवरी से ‘स्वच्छ विरासत’अभियान शुरू होने जा रहा है
लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ में ऐतिहासिक इमामबाड़े के ऊपर शनिवार को पतंगों का महोत्सव नजर आएगा। पतंग महोत्सव का उद्घाटन यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र करेंगे। सूबे में 14 जनवरी से ‘स्वच्छ विरासत’अभियान शुरू होने जा रहा है। ये अभियान 24 जनवरी तक चलेगा। जिसके तहत 75 पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहरों को शामिल किया गया है।
राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा ने बताया कि महोत्सव सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों पर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित हो सके। इसके लिए सभी ऐतिहासिक स्थल के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।