
यूपी: मुख्यमंत्री का आदेश, सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कार्मिकों के साथ करें काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित उच्च स्तरीय टीम ने की बैठक में करुणा संक्रमण के बढ़ते बाजार को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि आप प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मियों के साथ ही कार कराए जाएंगे वही किसी भी कीमत पर सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद से अधिक कर्मचारी दफ्तर में ना आए।
इतना ही नहीं टीम लाइन के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार हर एक प्रदेश वासी के जीवन और जीविका के लिए संकल्पित है। इसी के चलते सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोनावायरस लो में तेजी देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह पर आवश्यकतानुसार वर्क फ्रॉम होम संस्कृत को प्रोत्साहित किया जाए। इतना ही नहीं निजी क्षेत्रों में सेवारत कर्मचारी यदि कोविड-19 होता है तो उससे 7 दिन का न्यूनतम वेतन सहित अवकाश अथवा कराया जाए।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण कार्य को और तेज करने को कहा।इतना ही नहीं चुनाव आयोग के द्वारा निर्वाचित कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जनपदों को चिन्हित करते हुए हंड्रेड परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाए इतना ही ने मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मतदान के 10 दिन पहले तक संबंधित जनपद के हर एक नागरिक को टीकाकरण मिलना सुनिश्चित किया जाए।