PoliticsTrendingUttar Pradesh

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, नामित किये पर्यवेक्षक…

विधानसभा प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के पर्यवेक्षक नामित किये गये हैं।

  • निकाय चुनाव के लिए सैप ने जारी किया टोल फ्री न.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(samajwadi party) ने निकाय चुनाव के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। साथ ही पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(mobile no.) की स्वीकृति से उत्तर प्रदेश के नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनावों की तैयारी के लिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचित विधायक व विधानसभा प्रत्याशी(vidhansabha) अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के पर्यवेक्षक नामित किये गये हैं।

पर्यवेक्षक सीमा विस्तारित और उच्चीकृत व नवगठित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में वार्ड (कक्ष) का निर्धारण व परिसीमन कार्य को दुरूस्त कराएंगे। साथ ही पिछड़ी जाति की गणना के लिए रैपिड सर्वे के कार्य में हो रही गड़बड़ी को ठीक करायेंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि ये पर्यवेक्षक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नाम कटवाने, नाम संशोधन का कार्य पार्टी के हित में करायेंगे। किसी जानकारी या समस्या के लिए मोबाईल नंबर भी जारी किया है। इसके लिए 9452692715, 9935962904 से सम्पर्क कर सकते हैं।

आलमबदी की पत्नी का हुआ निधन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक आलमबदी की पत्नी कुदसिया बेग़म (80वर्ष) के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की भी प्रार्थना की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: