![](/wp-content/uploads/2021/11/sp-rld.jpg)
UP Byelection: अखिलेश और जयंत साथ मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव
rld के सिंबल पर चुनाव लड़ा था जबकि रामपुरा मैनपुरी में गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर मैदान में होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले उपचुनाव( by election) को लेकर बागपत ( bagpat) पहुंचे राजसभा सांसद और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी( jayant chaudhari) ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि खतौली विधान सभा उपचुनाव में आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा। गठबंधन कब प्रत्याशी आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा जयंत ने कहा कि पूर्व में ही खतौली सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी ही rld के सिंबल पर चुनाव लड़ा था जबकि रामपुरा मैनपुरी में गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर मैदान में होगा।
अमरोहा में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक की हालत गंभीर
मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा खतौली की जनता को एक बार फिर मौका मिला और उम्मीद है कि जनता पार्टी उसके व्यक्ति को सुनाएगी।
अपर्णा यादव के बीजेपी को चुनाव लड़ने को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि जब टाइम हो जाएगा तब बात सामने आएगी संभावनाओं पर मैं बात नहीं करता। जयंत चौधरी ने कहा कि मैनपुरी की राजनीतिक इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैनपुरी का अपना राजनीतिक इतिहास है और उम्मीद है कि लोग उसी पर कायम रहेंगे।