
एनटीएजीआई ने की कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाने आठ माह के अंतर की सिफारिश
कोरोना रोधी टीकाकरण में भारत के टॉप ग्रुप एनटीएजीआई (NTAGI ) ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की है। कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप इस समय 12-16 सप्ताह है, जिसे अब घटाकर अब 8-16 करने की सिफारिश की गई है।
राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत
दरअसल, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविशील्ड की सिफारिश को अभी लागू नहीं किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ” NTAGI की नवीनतम सिफारिश प्रोग्रामेटिक डेटा से हालिया वैश्विक साइंटिफिक सबूतों पर हीआधारित है।” जब कोविशील्ड की दूसरी डोज आठ सप्ताह बाद दी जाती है तो व्यक्ति में एंटीबॉडी प्रतिक्रिया करीब 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर प्रशासित होने के बराबर ही होती है।”
आपको बता दें कि सरकार ने 13 मई 2021 को एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया था। जहां एनटीएजीआई देश में वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए टीकाकरण सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मार्गदर्शन और सलाह भी देता है।