TrendingUttar Pradesh

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, सभी तैयारियां पूरी

परीक्षा केद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही एलआईयू व एसटीएफ भी केंद्रों पर

  • सीसीटीवी लगाएंगे नकल पर नकेल, पल-पल की नजर रखेगा स्ट्रॉन्ग रू
बरेली: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। जिसको लेकर परीक्षा केंद्र पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान भी बना लिया गया है। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जिसकी पल-पल की नजर स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 16 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। जिससे बोर्ड परीक्षा शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराई जा सके।
जिले के सभी 130 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों और वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 129 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारियों को शासन की ओर से मिले दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। परीक्षा केद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही एलआईयू व एसटीएफ भी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेगी।
परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस व एसटीएफ संबंधित से पूछताछ भी कर सकती है। इस बार नई परीक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को परीक्षा रूम में जूते, चप्पल पहनकर जाने की परमिशन दी गई है। इसके साथ ही जिन परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का सेंटर पड़ा हुआ है, वहां पर एक महिला शिक्षिका को रखा जाएगा। शहर के जीजीआईसी, एफआर इस्लामिया समेत सभी केंद्रों पर तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: