
लखनऊ : प्रदेश में तीन चार महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने। विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सराहना अंदाज में तंग कसा।
गौरतलब है कि 1 दिन से लखनऊ दौरे पर आए अमित शाह ने अखिलेश यादव पर दूरबीन वाले बयान दिया था।
गौरतलब है कि अमित शाह एक दिवसीय दौरे के दौरान राजधानी लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेघा सदस्यता अभियान मेरा परिवार मेरा भाजपा परिवार का उद्घाटन किया था इस दौरान सामने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि यूपी के हर जिले में 23 बाहुबली थे लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं कहीं पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है।
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था जबकि बगल में छोरा जगत ढिंढोरा था आगे उन्होंने भाजपा खत्म लिखा।
राजधानी लखनऊ में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बच्चे घर से बाहर नहीं निकलती थी मेरठ में यूनिवर्सिटी होने के बावजूद भी उन्हें दिल्ली में रहकर पढ़ना पड़ता था लेकिन आज प्रदेश में इतनी सलामती है कि अगर त्यौहार हो या रात 16 साल की बच्ची भी कहने लात कल रात को 12:00 बजे स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकले तो वह सुरक्षित है।