
Rajasthan : साइबर ठगों ने उड़ाए 2000 लोगों के खातों से 21 करोड़
Rajasthan : इन दिनों बड़े पैमाने पर राजस्थान में साइबर ठगी की जा रही है। हालात यह हैं कि पूरे प्रदेश में इस गिरोह ने अपने पैर पसार लिए हैं। जनता की खून पसीने की कमाई को यह ठग महज चंद मिनटों में सक्रिय होकर अकाउंट को साइबर तरीके से हैक कर खाली कर रहे हैं।
वहीं, साइबर क्राइम को रोकने के लिए राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस कई तरह के प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी पुलिस साइबर क्राइम को रोकने में असफल है। साइबर क्राइम के ठग IAS-IPS अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक को भी अपना निशाना बना चुके हैं।
20 करोड़ 97 लाख रुपये की ठगी
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में इन साइबर ठगों ने 1 अप्रैल से लेकर 1 अगस्त तक करीब 2000 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया। इन शातिर साइबर ठगों ने 2000 लोगों से बैठे-बैठे करीब 20 करोड़ 97 लाख रुपये की ठगी कर ली।
जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और तकनीकी टीम अपनी ने इन सक्रिय साइबर ठगों पर लगाम कसने के लिए लगातार नजर रखे हुए हैं। इन साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के लिए यह टीम लगातार अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इनका शिकार होने से लोगों को बचा रही है।
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
यह कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम का ही परिणाम है कि अब तक इन साइबर ठगों से 1 करोड़ 90 लाख रुपये बचाए गए हैं। आमजनता से जयपुर पुलिस ने अपील की है कि साइबर ठगी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल करें जिससे पुलिस ठगी किए गए रकम को जल्द से जल्द बरामद कर सके।