
Rajasthan: पुल को पार करते समय फंसा रसोई गैस सिलेंडर से लदा ट्रक
Rajasthan: राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा संभाग में उफनती नदी में पुल को पार करते वक्त रसोई गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक फंस गया। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को सुरक्षित दूसरी ओर लाया गया।
राजस्थान (Rajasthan) में इधर, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान में दिखाई दे रहा है। राज्य के अधिकांश जिलों में बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 दिन कुछ जिलों में भारी या अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वीरवार को दिनभर हल्की बरसात का दौर जारी रहा।
बरसात के कारण तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि मानसून पूरे राज्य में फिर से सक्रिय होगा। शुक्रवार को झुंझुनूं, सीकर, करौली, जयपुर, अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, शनिवार को अजमेर, सीकर, जयपुर, राजसमंद, बीकानेर, नागौर, झालावाड़, कोटा व बूंदी जिलों में भारी बरसात होने की आंशका है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया है। जिलों में आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने के साथ ही बचाव कार्य करने वाले कार्मिकों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। लोगों से तालाब और नदियों के निकट नहीं जाने के लिए कहा गया है।
राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर है। कोटा संभाग में तेज बरसात के कारण कोटा-ग्वालियर राजमार्ग सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर तक बंद रहा। कैथूदा चंबल नदी के पूल पर 10 फीट पानी होने के कारण बारां-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया।
कालीसिंध बांध में पानी की तेज आवक के कारण हालात बिगड़ने लगे हैं। एमपी में हो रही लगातार बरसात के कारण से कालीसिंध बांध में पानी की आवक जारी है। अधिशाषी अभियंता बीएल जाट ने बताया कि बांध के तीन गेट को कुल सात मीटर खोलकर करीब 28 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। राजगढ़ बांध के दो गेट खोले गए हैं।
बारां जिले में बादीपुरा तालाब टूटने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जयपुर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, चित्तोडगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और जोधपुर जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा।