
TrendingUttar Pradesh
UPPSC- 2021 में मामा-भांजे की जोड़ी ने रोशन किया आजमगढ़ का नाम, एक साथ हुआ चयन
श्यामाशुतोष मिश्र का प्रांतीय शिक्षा सेवा (PES) में हुआ है। इसके बाद से परिवार व पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC-2021 में आजमगढ़ जिले से मामा-भांजे की जोड़ी ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। इस परीक्षा में श्यामाशुतोष मिश्र (मामा) और दीपक चतुर्वेदी (भांजा) एक साथ चयनित हुए। इसमें दीपक का चयन प्रबंधक (प्रशासन, औद्योगिक विकास अनुभाग) पद पर हुआ, जबकि श्यामाशुतोष मिश्र का प्रांतीय शिक्षा सेवा (PES) में हुआ है। इसके बाद से परिवार व पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
दीपक चतुर्वेदी इससे पूर्व अपनी मेधा का लोहा कैट की प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप करके मनवा चुके हैं। जबकि, श्यामाशुतोष ने भी इससे पूर्व केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित वर्ष 2017 की परीक्षा में टॉप किया और उसके बाद श्याम का चयन दिल्ली अधीनस्थ सेवा में भी हो चुका है।
दीपक के पिता अनिल कुमार चतुर्वेदी क्षेत्र के एसबी इंटर कॉलेज तेरही में जीव विज्ञान विषय के लेक्चररर (व्याख्याता) हैं और मां राधिका चतुर्वेदी गृहिणी हैं। वहीं, श्यामाशुतोष के पिता शिव प्रसाद मिश्र वर्तमान में शंकर जी इंटर कॉलेज पुष्पनगर के प्रधानाध्यालपक (प्रिंसिपल) हैं।