
TrendingUttar Pradesh
यूपी: दर्ज हुई एक और उपलब्धि, एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट अगले महीने होगा शुरू
इस प्लांट का ट्रायल अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है। इस प्लांट से प्रतिदिन 343 लीटर एथेनॉल रोजाना तैयार किया जाएगा।
गोंडा: पेट्रोल-डीजल के इस्तेमाल में कमी लाने के लिए सरकार ने एथेनॉल बनाने पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट मैजापुर में बनकर तैयार हो गया है। इस प्लांट का ट्रायल अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है। इस प्लांट से प्रतिदिन 343 लीटर एथेनॉल रोजाना तैयार किया जाएगा।
आपको बता दें कि, साल 2021 में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम पर कंट्रोल रखने के लिए यहां चीनी उत्पादन से जुड़े उद्योगपतियों को एथेनॉल प्लांट लगाने की सलाह दी थी। मिल प्रबंधन ने मैजापुर चीनी मिल में ही एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट लगाने का निर्णय किया।