
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को नए तरीके से खड़ा करने के लिए कांग्रेसी की नई रणनीति बना रही है। इसकी जानकारी पार्टी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के उच्च पदाधिकारियों ने मुगलों के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा बैठक की।
आपको बता दें कि इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी सभी कार्यकर्ताओं से बात की गई इस पद के लिए ब्राह्मण या ओबीसी पर सहमति बन रही है वहीं कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का भी सुझाव दिया।
कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भंवर जितेन सिंह ने कहा कि पार्टी इस समय चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा में जुटी हुई है जल्दी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नई रणनीति के साथ काम शुरू किया जाएगा।
पार्टी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द की जाएगी साथी मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को जल्द सौंपी जाएगी।