
पीएम मोदी ने किया अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण …
अर्जुन सहायक परियोजना लोकार्पण कार्यक्रम कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री
महोबा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आज तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 2 महीने में करीब तीन बार यूपी का दौरा कर चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गौतम बुध नगर स्थित जेवर एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनपद महोबा हमीरपुर बांदा व ललितपुर में 3240 करोड पर की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मजगांव चिल्ली स्प्रिंगकलर परियोजना का लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि आज अर्जुन सहायक परियोजना लोकार्पण कार्यक्रम कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का बुंदेलखंड वासियों की तरफ से स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में समान विकास की अवधारणा को अपनाया है जिसके चलते आज बुंदेलखंड में पेयजल परियोजनाओं का लगातार विस्तार हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित में कहा कि चाहे सिंचाई की परियोजना का पूरा हो ना हो, या बुंदेलखंड में हर घर नल के माध्यम से उठाया गया कदम, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हो या देश को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में उन
PM मोदी की बड़ी बातें…
कुछ वक्त पहले यहीं से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।
कुछ वर्ष पहले मैंने महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि मैं उन्हें तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाऊंगा।
ये वादा भी पूरा हो चुका है। – पीएम
बीते 7 वर्षों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में लाए हैं।
महोबा, इसका साक्षात गवाह है।
ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है जिन्होंने देश की गरीब, माताओं-बहनों के जीवन में बड़े बदलाव किए हैं।