
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं और अपराधियों पर चल रहे योगी सरकार के बुल्डोजर को लेकर बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। अफजाल अंसारी ने कहा है कि, सरकार जिस तरह से लोगों के अंदर बुल्डोजर का खौफ पैदा कर रही है वो 2024 में बीजेपी के हार का कारण बनेगा।
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि, योगी सरकार लोगों को बुल्डोजर का खौफ इसलिए दिखा रही है जिससे लोग उनकी सरकार के कामकाजों को लेकर विरोध न करे। अगर कोई कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ योगी सरकार बुल्डोजर वाली नीति अपना लेती है।
अगर योगी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो 2024 में यही बुल्डोजर केंद्र सरकार की हार का कारण बनेगा। अगर बीजेपी ने बीते पांच सालों में काम किया था तो गाजीपुर में क्यों हार गई।