
यूपी: बजट सत्र के आखिरी दिन CM योगी के निशाने पर रहे अखिलेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं भोले भाले होते हैं जो
लखनऊ: विधानसभा सत्र(vidhansabha) के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी (sp)के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yada) ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सरकार के विकास कार्य गिनाते हुए चुन-चुन के जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने अखिलेश को जवाब देते हुए दुष्यंत कुमार की एक कविता सुनाई। सीएम योगी ने दुष्यंत कुमार की कविता सुनाते हुए अखिलेश यादव सरकार की कैसे-कैसे मंजन नजर आने लगे हैं, गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण से कभी-कभी फिसल भी जा रहे हैं वह ऐसे मुद्दे पर आगे जिनका बजट से कोई वास्ता नहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक दिन यह बता रहे थे कि जब वह स्कूल गए तो बच्चे उन्हें राहुल गांधी बता रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं भोले भाले होते हैं जो का होगा कुछ सोच कर कहा होगा। क्योंकि वैसे राहुल गांधी और अखिलेश यादव में कोई अंतर नहीं है क्योंकि राहुल गांधी देश के बाहर बुराई करते हैं और अखिलेश यादव प्रदेश के बाहर बुराई करते हैं।
शायराना अंदाज में सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- उत्तम समय आता नहीं, बनाना पड़ता है
आपको बता दें कि आज बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में अभिवादन भाषण सीएम योगी ने कहा कि हमारी योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय विचार से हैं। मैं आज पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भेजने के कार्यक्रम में था। हम प्रदेश में समाधान के बारे में सोचते है।