
नहीं रहे KGF Chapter 2 में अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता मोहन जुनेजा
हाल में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म केजीएफ़ चेप्टर २(KGF Chapter 2) में अभिनय करने वाले अभिनेता मोहन जुनेजा(Actor Mohan Juneja) का आज निधन हो गया. बताया जा रहा है, अभिनेता लम्बे समय से बिमारी से ग्रसित थे. शनिवार 7 मई को बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए। मोहन जुनेजा दक्षिण के मशहूर अभिनेता रहे है. वे मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेता ने अपने कैरियर की केजीएफ, लक्ष्मी, बृंदावन, पेड पाडे, कोको, और स्नेहीथारू मोहन की कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं। केजीएफ में अभिनेता ने पत्रकार आनंदी के इन्फाॅर्मर के रोल में नजर आए है। मोहन जुनेजा साउथ का एक जाना माना नाम है।
ये भी पढ़े :- शर्ट के बटन खोल उर्फी जावेद ने किया रणवीर सिंह के गाने पर जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
73 लाख की संपत्ति के मालिक थे अभिनेता
मोहन जुनेजा जो कि यश की फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट में नजर आ चुके है वे 73 लाख की संपत्ति से भी अधिक के मालिक है। एक्टर की आखिरी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 थी। मोहन कन्नड़ सिनेमा के लिए जाने जाते थे और वे बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उनकी जन्मभूमि तमिलनाडु थी। वे अपने काॅलेज के दिनों में ड्रामा में पार्टिसिपेट किया करते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी। उन्होंने कन्नड़ की रोमांटिक फिल्म संगमा से एक्टिंग मे डेब्यू किया था।