यूपी: पिछले 24 घंटे में आए 25858 नए केस ,352 की गई जान
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है, लेकिन मौत का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 352 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। यह अब तक का सबसे बड़ा ग्राफ है। इससे पहले 30 अप्रैल को 332 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : यूपी : क्रिकेट कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद पापू का निधन
वहीं प्रदेश में 25858 नए मामले सामने आए थी जबकि ठीक होने के बाद 38683 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। प्रदेश में इस समय 272868 कोरोना संक्रमित हैं। नए पॉजिटिव मिले मरीजों में लखनऊ में 2407, कानपुर में 1150, वाराणसी में 1174, प्रयागराज में 561, मेरठ में 893, गौतमबुद्ध नगर में 1761, गोरखपुर में 928, गाजियाबाद में 1057, बरेली में 560, झांसी में 1232, मुरादाबाद में 1007, आगरा में 309, मुजफ्फरनगर में 559, सहारनपुर में 500, लखीमपुर खीरी में 567, अलीगढ़ में 240, आजमगढ़ में 644, चंदौली में 309 मरीज मिले हैं।
लखनऊ में 25 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले, 22 की मौत
लखनऊ में मंगलवार को पिछले 25 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले मिले। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी 20 से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार को लखनऊ में 2407 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि संक्रमण से 22 लोगों की जान चली गई। सोमवार को 31 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे।
कानपुर में सर्वाधिक 66 लोगों की मौत
प्रदेश में अब तक 13798 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में मरने वालों में लखनऊ में 22, कानपुर नगर में 66, वाराणसी में 19, प्रयागराज में 9, मेरठ में तीन, गौतमबुद्ध नगर में 11, गोरखपुर में 8, फिरोजाबाद में 24, बरेली में 6, झांसी में 15, सहारनपुर में 7, लखीमपुर खीरी में दो, बलिया में पांच, जौनपुर में पांच, मथुरा में 30, शाहजहांपुर में 6, चंदौली में 13, बुलंदशहर में पांच, उन्नाव में आठ, हरदोई में 7, इटावा में पांच, अमरोहा में 5, ललितपुर में 6, गोंडा में तीन, सीतापुर में तीन, बलरामपुर में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं एक व्यक्ति की जान चली गई।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को फिर से आया धमकी भरा मैसेज, मुकदमा दर्ज
5079 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 5079 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की। यह पहली बार है जबकि संक्रमितों से करीब दो गुना ज्यादा मरीजों ने वायरस को मात दी है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 33,689 हो गई है।