
अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रेवाड़ी में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रेवाड़ी : केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध की शुरुआत भले ही बिहार से हुई हो पर अब यह विरोध की आग धीमें- धीमे अन्य राज्यों में भी फैलने लगी है. जिसके चलते गुरूवार को भारी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए सडकों पर उतरें. विरोध प्रदर्शन के रहे छात्रों ने पहले सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया इसके बाद बसों को भी रोक दिया। करीब दो घंटे तक सरकुलर रोड जाम रहा। पुलिस ने समझा बुझाकर युवाओं को राव तुलाराम पार्क में एकत्रित किया तथा बातचीत करनी चाही, लेकिन युवाओं ने वहां पर भी हंगामा कर दिया और दोबारा सड़क पर जाने लगे।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना: बिहार में लगातार हो रहे विरोध, यातायात व्यवस्था ठप..
ऐसे हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज होते ही युवा तितर बितर हो गए। इसके बाद कुछ युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल सरकुलर रोड पर गश्त कर रहा है।
9 बजे से छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन
भारी संख्या में छात्र बस स्टैंड पर इकठ्ठा हुए और तकरीबन 9 बजे से प्रदर्शन शुरू किया. इसके साथ ही समय बढने के साथ ही छात्रों की संख्या भी बढती गयी. सडक जाम करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जाम लगाने के कारण शहर की लाइफ लाइन सरकुलर रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बस स्टैंड के आसपास बहुत सी दुकानें भी बंद हो गई। काफी देर तक पुलिस युवाओं को समझाने में जुटी रही। जाम लगाने वाले ज्यादातर युवा ब्रास मार्केट में कोचिंग सेंटरों पर कोचिंग के लिए आते हैं।
ये भी पढ़े :- जम्मू की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो इसके बाद कुछ युवाओं ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद बड़ी तादाद में फोर्स को और बुला लिया गया। पुलिस को भारी पड़ते देख युवा वहां से भाग निकले।