
फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से वायरल हुई रणबीर कपूर की अनसीन तस्वीरें, लुक देख दंग रहेग गए लोग
एंटरटेमेंट डेस्क : रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर उनकी फिल्म एनिमल का लुक वायरल हो रहा है। शूटिंग सेट से वायरल हो रहे इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक कुर्ते में रणबीर खुन से लथपत दिखाई दे रहे हैं। वहीं लंबे बाल और शानदार पर्सनालिटी देखने लायक है। वहीं आंखों में बदला लेने की भावना साफ दिखाई दे रही है। उनका ये लुक रिवील होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार होने लगी है।
ये भी पढ़े :- रणबीर – अलिया ने बच्ची के नाम का किया खुलासा, जानिए क्या है इसका मतलब ?
एक ने कहा लगता है इस फिल्म में कुछ अलग ही एक्शन होने वाला है तो वहीं एक ने कहा लगता है कुछ अलग ही थीम लग रही है इस फिल्म की। वहीं एक फैन ने उनके लंबे बाल और लुक्स की तारीफ की। वहीं बता दें हाल ही में रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। माना जा रहा है कि अब आलिया अपनी फिल्मों के पेंडिंग वर्क को पूरा करने जा रही हैं।
#RanbirKapoor new look from #Animal pic.twitter.com/nbVSQr5g9u
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) November 23, 2022
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर को ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। इसके बाद वे ब्रह्मास्त्र 2 में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर आलिया लाइमलाइट में हैं। साथ ही उनकी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन को लेकर भी चर्चाओं में हैं। वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं।