
उत्तराखंड के मुनस्यारी में साल का पहले हिमपात के बाद मौसम हुआ सुहाना, सैलानियों ने जमकर लिए मजे
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सीमांत मुनस्यारी मुख्यालय में सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है।जिससे मुनस्यारी के पास खलियाटाप और बेटुलीधार में बर्फ की मोटी चादर फैल गयी है। जो वादियों को और खूबसूरत बनाने का काम कर रही है। इससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे है।
मुनस्यारी में बर्फबारी होने के साथ ही होटल बुकिंग कराने वालों का तांता लग गया है। मुनस्यारी में हिमपात के साथ बीती रात हल्की बारिश भी हुई है। मुनस्यारी मुख्यालय से कुछ ऊंचाई पर स्थित बेटुलीधार और खलियाटाप में दो घंटे के भीतर ही आधा फीट बर्फ जमा हो गई। बर्फबारी वाले इन दो जगहों पर ही पर्यटक स्कीइंग भी करते हैं । इसके साथ ही वहां होटल एसोसिएशन के देवेंद्र सिंह ने कहा कि, ” शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों को होटल बुक कराए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार तक सभी होटलों में एडवांस बुकिंग फुल हो जाएगी। बर्फबारी के बाद सीमांत तहसील में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा माइनस दो डिग्री नीचे तक चला गया है।”