
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी कि आज विधायक दल की बैठक संपन्न होगी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समय सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो के शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च यानि कल 4:00 बजे इकाना स्टेडियम में होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।