
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साउथ अफ्रीका व वेस्टइंडीज वाले मैच में टला बड़ा हादसा
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 18वें मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि इस मैच में भी एक बड़ा हादसा टल गया। दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार ने एक बार नहीं बल्कि एक ही गेंद पर 2-2 से चोटिल होने से बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घटना वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर की है. जब काइरन पोलार्ड ने प्रिटोरियस की गेंद पर सामने की ओर बहुत ही तेज शॉट खेला. गेंद अंपायर अलीम दार की ओर बहुत तेजी से आई लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचा लिया. अलीम दार नीचे गिरे हुए थे और तभी पीछे से उनकी ओर एक तेज थ्रो आया. अलीम दार ने एक बार फिर किसी तरह खुद को बचाया. ये थ्रो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रासी वैन डार दुसां ने फेंका था. दुसां ने कैच लपकने के बाद बेहद ही तेज थ्रो गेंदबाज की ओर फेंका लेकिन सामने अलीम दार थे और वो बाल-बाल बचे. बता दें अगर दोनों में से एक भी बार अलीम दार के सिर पर गेंद लग जाती तो कुछ भी हो सकता था.
दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की यह पहली जीत है। पिछले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज भी अपने दोनों मैच हार चुकी है।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 143 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। रिजा हेंड्रिक्स ने 39 रन बनाए। वहीं वैन डेर डूसन ने 43 और एडेन मार्कराम ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। एनरिक नोरसिया को 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आपको बता दें कि ग्रुप 1 में इंग्लैंड अच्छे नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली जीत के साथ चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज जीत नहीं पाए हैं और तालिका में पांचवें और छठे स्थान पर हैं।