केंद्रीय खाद्य मंत्री ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी, इतने दिनों के लिए बढ़ाई गेहूं खरीद की समयावधि
दिल्ली : केंद्र सरकार(central government) ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ा दी है। अब किसान 31 मई तक गेहूं बेच सकते हैं। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल(Union Food Minister Piyush Goyal) ने आदेश की प्रति ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की।
ये भी पढ़े :- केंद्र सरकार ने भारत से होने वाले गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगायी रोक, जानिये क्या है वजह ?
केंद्रीय खाद्य मंत्री के इस एलान के साथ ही अब किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए 15 दिनों का और समय मिल गया है। दरअसल इस साल अनुकूल मौसम के कारण रबी फसल की उपज अच्छी हुई है। लेकिन देश के कई हिस्सों में गेहूं की जबर्दस्त उपज के बाद भी किसान तय समय सीमा तक अपनी फसल नहीं बेच पाने की वजह से कुछ दिनों से परेशान थे। गेहूं खरीद के लिए पहले से तय समयसीमा के मुताबिक, आज गेहूं खरीद की अंतिम तिथि थी।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को लेकर विवादित पोस्ट करने वाली मराठी अभिनेत्री केतकी की हुई गिरफ्तारी
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के सचिव के जारी पत्र को बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों की सरकार के पास भेज दिया गया है। ऐसे में इन राज्यों के करोड़ों किसानों को गेहूं बेचने के लिए अब 15 दिन का वक्त और मिल गया है। गौरतलब कि केंद्र सरकार के इस आदेश से पहले ही मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों में गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ा दी गई थी। इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।