इस योजना के तहत अब सरकारी खर्चे पर करा सकेंगे सेक्स चेंज ऑपरेशन, जानिए कैसे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जल्द ही ट्रांसजेंडर निशुल्क लिंग परिवर्तन यानि सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी करा सकेंगे।
ये भी पढ़े :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा आज से
हालांकि, अभी देश के किसी अस्पताल में यह सर्जरी निशुल्क नहीं है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण एनएचए और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हुए हैं।
ये भी पढ़े :- नितिन गडकरी का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए चलाया जा रहा नापाक और मनगढ़ंत अभियान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया(Dr. Mansukh Mandaviya) ने बताया कि, ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान भारत योजना(ayushman bharat scheme) के तहत पांच लाख तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसकी पात्रता के लिए ट्रांसजेंडर प्रमाण-पत्र जरूरी है। जिसे सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल जारी करता है।