![](/wp-content/uploads/2022/09/images-4.jpg)
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 08 सितम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईटीआई की तरफ से 32 कम्पनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा सेवायोजन कार्यालय और जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ के तरफ से भी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
ये भी पढ़े :- बहुत जल्द नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगी कायाकल्प, रेलमंत्रालय ने जारी की प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें …..
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने बताया कि मुख्य रूप से टाटा मोटर्स लखनऊ, टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड, एलआईसी, पेटीएम, एसबीआई, लाईफ बजाज एलायंस, लावा मोबाईल समेत कई अग्रणी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। इसके अलावा हाईस्कूल, इण्टमीडिएट पास युवाओं के लिए यहां बेहतरीन अवसर है। आईटीआई राजकीय या निजी आईटीआई पास लोगों के लिए भी रोजगार का अवसर है। साथ ही डिप्लोमा पास अभ्यर्थी और कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा भी इस बृहद रोजगार मेले सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- सिर्फ 75 रुपए में सिनेमाघरों में देख पाएंगे फिल्म ब्रह्मास्त्र, जानिए कब और कैसे ?
प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 20000 रुपये तक है। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 08 सितम्बर को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते हैं। जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा और उसके साथ शैक्षिक योग्यता-तकनीकी योग्यता की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लानी अनिवार्य होगी।