
लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं, स्वास्थ्य केंद्र सुधारें – जीतनराम मांझी
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है जिसका कुछ हद तक सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए हैं दरअसल उन्होंने कहा कि कोरोना से निबटने के लिए लॉकडाउन लागू करना समाधान नहीं ( Lockdown does not solve Corona ) हो सकता इसकी वजह है गांव तक के स्वास्थ्य केंद्रों को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़े : बिहार: सुर्ख़ियों में बाल विवाह, आठ साल की बच्ची से 28 साल के युवक ने रचाई शादी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की की तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी लाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया साथ ही उनकी तारीफ भी की आपको बता दें कि शनिवार यानी आज एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि अपने बेहतर और अद्वितीय कामों से कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए नीतीश कुमार जी को धन्यवाद है।
यह भी पढ़े : बिहार: सुर्ख़ियों में बाल विवाह, आठ साल की बच्ची से 28 साल के युवक ने रचाई शादी
उन्होंने कहा कि वैसे लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं है। सही मायने में इस स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गांवों के उप स्वास्थ्य केंद्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटों से निपटा जा सके।