
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हालात, एम्स का हर तीसरा मरीज कोविड पॉजिटिव
एम्स की इमरजेंसी में हर तीसरा मरीज कोरोना संक्रमित है। एम्स के डॉक्टरों और विशेषज्ञों का दावा है कि, दिल्ली की एक बड़ी आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है। दरअसल एम्स की इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की कोरोना जांच होने पर हर तीन में से एक मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है।
हर तीसरा मरीज कोरोना संक्रमित
एम्स के गेस्ट्रो एंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टर के मुताबिक, मौजूदा समय में नए संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। इससे पहले हर दूसरा मरीज कोरोना संक्रमित पाया जा रहा था। मौजूदा संक्रमण दर के साथ अभी इस तरह के हालात हैं। हालांकि आगे इन आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है। जिससे तीसरे के बदले चौथा मरीज संक्रमित हो सकता है।
सिर दर्द से लेकर नाक बहना प्रमुख लक्षण
ओमिक्रॉन से पीड़ित अधिकतर मरीजों में नाक बहने, सिर दर्द, जोड़ों का दर्द, गंभीर मायलगिया और पीठ दर्द के सबसे आम लक्षण मिल रहे हैं। वहीं, इसके विपरीत बुखार डेल्टा वायरस संक्रमण का सबसे आम और महत्वपूर्ण लक्षण था।
काली पट्टी बांधकर काम करेंगी नर्स
बताते चलें कि, दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में कार्यरत नर्स 24 और 25 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगी। दरअसल, कोरोना काल में सेवा के दौरान जान गंवाने वाली 8 नर्सों के परिजनों को मुआवजा राशि न मिलने को लेकर नर्स विरोध जताएंगी। दिल्ली नर्स फेडरेशन के मुताबिक, सरकार ने नर्सों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन, अभी तक नर्सों के परिजनों को यह राशि नहीं मिली है। ऐसे में फेडरेशन के तले सभी नर्स काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगी।