
उक्रांद कार्यकर्ताओं ने इस मांग के चलते सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। बीते शनिवार को बुद्ध पार्क में भू – कानून लागू करने व मूल निवासियों को रोजगार प्रदान करने को लेकर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, उत्तराखंड में अगर राज करना है तो स्थानीय लोगों की भावनाओं व समस्याओं को समझना होगा।
इसके साथ ही उनका कहना है कि उत्तराखंड में 20 सालों से पार्टियो ने सिर्फ प्रदेश वासियों को ठगने का ही काम किया है। यदि उत्तराखंड वासी उत्तराखंड क्रांति दल को अवसर देती तो आज उत्तराखंड की दिशा और दशा कुछ और ही होती । क्योंकि 5 वर्षों से उक्रांद दल संघर्ष कर रहा है। वरना राष्ट्रीय पार्टी तो सिर्फ चुनाव के वक्त ही नजर आती है। उक्रांद कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष रवि वाल्मीकि, केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी, एनडी तिवारी, भावना दिनेश, चंद्र नौटियाल, नरेंद्र कुमार पांडे, रमेश पाठक, रमेश जलाल, उत्तम बिष्ट, गोविंद सिंह, मो. फुरकान आदि लोग शामिल रहे ।