Madhya Pradesh

उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- राम भक्ति पर BJP का कॉपीराइट नहीं, भक्त कोई भी हो सकता है

भारती ने स्वस्थ रखे जाने के बयान पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन किया है। उमा भारती ने कहा कि घर में शस्त्र रखना गलत नहीं है

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मां भारती एक बार फिर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने भोपाल में लोधी समाज के लोगों को सोच समझकर बीजेपी को वोट देने के बाद करी थी तो वहीं उन्होंने आप भगवान राम और उनके भक्त हनुमान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंची उमा भारती ने कहा कि भगवान राम और हनुमान भक्त भाजपा का कॉपीराइट नहीं है। भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है भगवान राम और हनुमान बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है जब बीजेपी का अस्तित्व नहीं था तब मुगल शासन था अंग्रेजों का शासन था तब भी भगवान राम और हनुमान थे। उमा भारती ने कहा कि यदि हम बीजेपी वालों ने यह ब्रह्मपाल लिया है कि भगवान राम और हनुमान हमारे और जब हमने आंखें खुली तब सूरज चांद है तो फिर यह हमारे लिए विनाशकारी साबित होगा।

सर्दियों में रुखी त्वचा से निजात पाने के लिए इन तेलों का करें प्रयोग, दिखेगा तुरंत असर…

वही उमा भारती ने स्वस्थ रखे जाने के बयान पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन किया है। उमा भारती ने कहा कि घर में शस्त्र रखना गलत नहीं है भगवान राम ने भी वनवास काल में सत्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी। उन्होंने कहा पास में सत्र रखना गलत नहीं है बल्कि हिंसक विचार रखना गलत है।

विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए छिंदवाड़ा पहुंची उमा भारती ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बयान दिए। मां भारती ने कहा कि छिंदवाड़ा से गहरा लगाव पहले भी वह जाम सावली मंदिर आती थी चुनाव के समय जबलपुर के एक समर्थक ने उन्हें कलाकंद का केक लाकर दिया था जिसको लेकर कांग्रेस ने उसको अंडे का केक बता कर खूब बवाल मचाया था। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम जब आए तो बात साफ हो गई है कैसे अंडा और किसे कलाकंद मिला।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: