UKSSSC Paper Leak : एसटीएफ प्रिटिंग प्रेस के गिरफ्तार हुआ कर्मचारी, एसटीएफ की जाँच में हुआ बड़ा खुलासा
उत्तराखंड : UKSSSC Paper Leak मामले में गिरफ्तार एसटीएफ प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारी को लेकर लखनऊ रवाना हुई है। मामले की जाँचकर्ता टीम ने प्रिटिंग प्रेस के संचालक समेत अन्य लोगों की भूमिका की जांच करेगी। लखनऊ की इसी प्रेस से पेपर लीक किया गया था।
ये भी पढ़े :- बारिश और भूस्खलन की वजह से जनजीवन प्रभावित, भारत – चीन बॉर्डर समेत 167 सड़के हुई बंद
एसएसपी अजय सिंह ने दी ये जानकारी
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”पेपर लीक प्रकरण में एक टीम मामले में गिरफ्तार प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारी अभिषेक वर्मा को तीन दिन की रिमांड में लेकर लखनऊ रवाना हो गई है। इस प्रेस से प्रिंटिंग के दौरान पेपर लीक हुआ था। इस मामले में अभिषेक वर्मा के साथ और कौन शामिल रहा, एसटीएफ इसकी जांच करेगी।”
ये भी पढ़े :- दक्षिण विस्तार के अभियान में रफ्तार लाने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
जल्द ही कई और गिरफ्तारियां संभव : एसटीएफ
पेपर लीक से जुड़े कई लोगों की जानकारी जुटाई है। जांच के दौरान कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं। यह सभी एसटीएफ की राडार पर हैं। इस सप्ताह कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।