UK crisis : लिज ट्रस ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, ब्रिटेन में गहराया सियासी संकट ..
कंजर्वेटिव पार्टी की स्पेशल रूल कमेटी 1922 के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रेडी ने लिज से मुलाकात
नई दिल्ली : ब्रिटेन में सियासी संकट गहराता चला जा रहा है। इस बीच गुरुवार को लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। भारी दबाव का सामना कर रहीं लिज सिर्फ 44 दिन ही पीएम पद पर रहीं। हालांकि, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। इससे पहले बुधवार को ही गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दिया था।
ये भी पढ़े :- ज्योति हत्याकांड: 8 साल बाद पीयूष और मनीषा समेत 6 दोषी करार, कल होगा सजा का एलान
कंजर्वेटिव पार्टी की स्पेशल रूल कमेटी 1922 के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रेडी ने लिज से मुलाकात करके उन्हें बताया था कि पार्टी अब उन्हें नेता के तौर पर नहीं देखती। चंद दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था। सुएला के इस्तीफे की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई। वहीं, प्रधानमंत्री लिज ट्रस या सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।