TrendingUttar Pradesh

यूपी: 23 आईपीएस अफसरों के तबादले,रमेश प्रसाद गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय के जुड़े

भीमपुरी अशोक को एसपी फूड सेल लखनऊ का जिम्मा सौंपा गया है।

लखनऊ: राज्य सरकार ने सोमवार को 23 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें लखनऊ सहित कई जनपदों के पुलिस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। तबादला सूची के मुताबिक महात्मा प्रसाद को एसपी एससीआरबी लखनऊ बनाया गया है। भीमपुरी अशोक को एसपी फूड सेल लखनऊ का जिम्मा सौंपा गया है। अरविंद मिश्रा को एसपी अभिसूचना बनाया गया है। वहीं अनिल कुमार सिंह 28वीं पीएसी के कमांडेंट बनाए गए हैं। बबीता साहू को एसपी प्रशासन पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सौंपा गया है।

आईपीएस अधिकारियों की सूची …..

सर्वानंद सिंह यादव एसपी ट्रैफिक मुख्यालय बनाए गए।

रमेश प्रसाद गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाए गए ।

राजेश कुमार यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाए गए।

बबीता साहू एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय बनाई गई।

लाल साहब यादव एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाए गए।

ओम प्रकाश यादव कमांडेंट एसएसएफ लखनऊ बनाए गए।

महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ बनाए गए।

डॉ भीम प्रिय अशोक एसपी फूड सेल लखनऊ बनाए गए ।

अरविंद मिश्रा एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर नगर बनाए गए ।

अनिल कुमार सिंह कमांडेंट 28 वी वाहिनी पीएसी इटावा बनाए गए।
श्रवण कुमार सिंह डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए।

हाफिजुर रहमान एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर नगर बनाए गए।

केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए ।

राजधारी चौरसिया एसपी ईओडब्लू लखनऊ बनाए गए।

प्रबल प्रताप सिंह डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट बनाए गए।

राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ बनाए गए ।

गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए ।

शैलेंद्र कुमार राय एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ बनाए गए।

शिवाजी डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाए गए ।

आदित्य कुमार शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ बनाए गए।

प्रेमचंद एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ बनाए गए।

चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता बनाए गए ।

दयाराम एसपी एंटी करप्शन लखनऊ बनाए गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: