आशीर्वाद रैली के दौरान फिर छिड़ा बवाल, नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को घेरा
शिवसेना पहले से ही इस रैली यात्रा के खिलाफ है और इसका विरोध कर चुकी है और अब जब नारायण राणे ने उद्धव जी के खिलाफ अपशब्द कह दिए। तब तुरंत शिवसेना ने नारायण राणे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
नई दिल्ली : कोकण में जन आशीर्वाद रैली के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे को अपशब्द बोलकर नारायण राणे अपने ही जाल में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल इस समय भाजपा पूरे देश में जन आशीर्वाद रैली निकाल रही है। इसी रैली के अंतर्गत 23 अगस्त को नारायण राणे जी कोकण के महाङ इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे जी को काफी अपशब्द कहे।
बता दें, शिवसेना पहले से ही इस रैली यात्रा के खिलाफ है और इसका विरोध कर चुकी है और अब जब नारायण राणे ने उद्धव जी के खिलाफ अपशब्द कह दिए। तब तुरंत शिवसेना ने नारायण राणे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद नासिक पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय मंत्री के गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया।
बता दें की इसके पहले मुंबई पुलिस ने जन आशीर्वाद रैली कर रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज किए हैं। इस घटना के बाद से ही शिवसेना केंद्रीय मंत्री पर हमलावर है पार्टी नेताओं का तो यह भी कहना है कि नारायण राणे ने सीएम का घोर अपमान किया है।
इसके बाद राणे के पुत्र नीतीश ने ट्वीट किया कि युवा सेना के सदस्यों को हमारे जुहू स्थित घर के बाहर इकट्ठा होने के लिए कहा गया है या तो पुलिस उन्हें वहां आने से रोके वरना जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते। अब बताया जा रहा है कि पुलिस नारायण राणे की गिरफ्तारी के लिए निकल चुकी है।
यह भी पढ़ें: काबुल से सकुशल लौटा चंदौली का सूरज, मोदी सरकार को परिवार ने कहा धन्यवाद