उदयपुर हत्याकांड : नूपुर समर्थक का काटा गला, दो आरोपी गिरफ्तार, राज्य में इंटरनेट सुविधा हुई बैन
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर(Udaipur) में हुई नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) समर्थक कन्हैयालाल(kanhaiyalal) की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश का माहौल तनावपूर्ण है. दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने पर मंगलवार दोपहर रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है की रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर धारदार हथियार से पहले उनके शरीर पर कई वार किए और फिर गर्दन काटकर मार डाला। दुस्साहस और वीभत्सता की पराकाष्ठा पार करते हुए हत्यारों ने घटना के बाद रक्त से सने हथियार दिखाकर हंसते हुए अपना एक वीडियो जारी किया।
ये भी पढ़े :- इंटरनेशनल क्रिकेट से इयोन मोर्गन ने लिया संन्यास
राजस्थान में इंटरनेट बंद
उदयपुर में हई निर्मम हत्या के बाद इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी गयी है. वही राजस्थान पुलिस ने दोनों को देर शाम राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। उदयपुर जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के साथ पूरे प्रदेश में एक माह तक निषेधाज्ञा के अंतर्गत तीन से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं पूरे प्रदेश में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
सहायक निरीक्षक निलंबित, जांच के लिए एसआइटी गठित
मीडिया के मुताबिक़, राजस्थान सरकार ने भी जांच के लिए स्पेशल आपरेशन ग्रुप के एडीशनल डायरेक्टर जनरल अशोक राठौर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) बना दी है। इसमें एंटी टेरर स्क्वाड के महानिरीक्षक प्रफुल कुमार भी होंगे। गहलोत के अनुसार राज्य की केस आफिसर स्कीम के अंतर्गत घटना की जांच फास्ट ट्रैक की जाएगी। पुलिस के एक सहायक निरीक्षक को निलंबित किया गया है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
वहीं वारदात के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोपितों का पुतला जलाया। इस दौरान मुख्य बाजार बंद रहे। स्थानीय नागरिकों ने राज्य सरकार से कन्हैयालाल के स्वजन के लिए 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग की है। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़े :- अटल बिहारी बाजपेई की बायोपिक को लेकर निर्माता संदीप सिंह बड़ा ऐलान, जानिए कब होगा रिलीज …
इस बहाने से दुकान में दाखिल हुए थे हत्यारे
मृतक कन्हैय्यालाल तेली की उदयपुर की धानमंडी में सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान है। बीते मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे रियाज और गौस मोहम्मद बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। दोनों ने कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने दुकान में प्रवेश किया। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते, उससे पहले हत्यारों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने बनाया वीडियो
हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी बनाया और इंटरनेट मीडिया पर साझा किया। बताया जाता है कि दोनों दोस्त हैं और शहर की कच्ची बस्ती के रहने वाले हैं। रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के हाथ में खून से सने हथियार देखकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भी पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से सुबूत जुटाए हैं।