
उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड : एनआईए ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान : राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की पड़ताल में जुटी एनआईए आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का दोस्त बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों न नौ सालों से एक दुसरे के संपर्क में थे। गिरफ्तार आरोपी प्रतापगढ़ में सेल्समैन का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एनआईए टीम प्रतापगढ़ के पारसोला पहुंची थी। यहाँ पहुंचकर एनआईए की टीम ने मुस्लिम मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद को नोटिस भेजा। अगले दिन मंगलवार को मुस्लिम मोहम्मद एनआइए के समक्ष पेश हुआ, जिसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लिया और जयपुर लेकर आ गई।
ये भी पढ़े :- दोबार कोरोना संक्रमित हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, ट्वीट कर दी जानकारी …
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने गिरफ्तार आरोपी गौस ने अपने बयान में इस बात को कबूल करते हुए कहा था की, ”उसकी मुस्लिम मोहम्मद से बात होती रही थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि मुस्लिम मोहम्मद समुदाय विशेष के धार्मिक विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। वह कई इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों से भी जुड़ा हुआ था। मुस्लिम मोहम्मद पीएफआई और दावत ए इस्लामी जैसे इस्लामिक संगठनों के पदाधिकारियों के भी संपर्क में था।”
एनआईए की टीम आज गिरफ्तार हुए मुस्लिम मोहम्मद से पूछताछ कर रही है। कन्हैलयाल हत्याकांड को लेकर भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं। इसके अलावा वह कौन-कौन से कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा है और उसकी भूमिका क्या है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।