बिजनेस ब्लास्टर्स अभियान के तहत बच्चो को दी जाएगी दो हज़ार रुपये की ‘सीड मनी’
दिल्ली : दिल्ली सरकार मंगलवार से सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्टार्टअप फंड मुहैया कराएगी। सरकार ने युवा छात्रों को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए इस फंड का नाम ‘ सीड मनी ‘ और अभियान का नाम ‘ बिजनेस ब्लास्टर्स ‘ रखा ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार ने दो साल पहले उद्यमिता पाठ्यक्रम शुरू किया था। जिसका उद्देश्य था कि छात्रों को अपनी स्कूली शिक्षा नौकरी देने वाले के रूप में समाप्त करनी चाहिए न कि नौकरी चाहने वालों के रूप में।
“इसका उद्देश्य बच्चों को किसी भी तरह की नौकरी करते समय उद्यमिता की मानसिकता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस पहल के तहत, शिक्षा विभाग ने छात्रों को उनके उद्यमिता कौशल का उपयोग करने और उस राशि से अधिक कमाई करने के लिए 1000 रुपये की ‘सीड मनी’ की पेशकश की, ”सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए।
शिक्षा मंत्री का पोर्टफोलियो संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि पिछले दो वर्षों में उद्यमिता पाठ्यक्रम में बहुत बदलाव आया है। कई बच्चों को ‘सीड मनी’ और पाठ्यक्रम से बहुत लाभ हुआ है। सिसोदिया ने कहा कि धन की मदद से एक बच्चा मास्क बनाने लगा तो दूसरा योग सिखाने लगा।
सात सितंबर से आप सरकार 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रत्येक बच्चे को व्यवसाय शुरू करने के लिए 2000 रुपये देगी।
दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अनुसार, लगभग 3.5 लाख बच्चे इस परियोजना में शामिल होंगे। सिसोदिया ने कहा, “बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने और देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का एकमात्र समाधान उद्यमिता मानसिकता है।” ”
दिल्ली सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम (बीबीपी) एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खिचड़ीपुर में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों में यह विश्वास जगाना था कि वे जो भी काम करें, उसे उद्यमशीलता की मानसिकता से करें।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : राज्य की राजधानी देहरादून में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा