
11 सितंबर को होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टू-प्लस-टू वार्ता, अफगानिस्तान के मौजूदा हालत पर हो सकती है चर्चा
बीते दिन मंगलवार को सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ बातचीत करेंगे।
नई दिल्ली : आगामी 11 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में समग्र रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ाने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित हो सकता है। बीते दिन मंगलवार को सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ बातचीत करेंगे।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने की पृष्ठभूमि में आस्ट्रेलिया के दोनों वरिष्ठ मंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं। जयशंकर और राजनाथ की अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। टू-प्लस-टू वार्ता में क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिए जाने की उम्मीद है।
वहीँ, मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने नए कर प्रस्ताव का ऐलान किया है। इस नए कर से प्राप्त राशि का उपयोग कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल से जुड़े कार्यो में किया जाएगा। इस नए प्रस्ताव के तहत अगले साल के अप्रैल से देशभर में स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल पर 1.25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। जिससे करदाताओं के योगदान अनिवार्य राष्ट्रीय बीमा में बढ़ जाएगा।
जानकारों का कहना है कि इससे अनगिनत अश्वेत और एशियाई जातीय अल्पसंख्यक प्रभावित होंगे क्योंकि उनमें से अधिकांश निम्न आय वर्ग में आते हैं।यह कदम जानसन के चुनावी घोषणा पत्र के भी विपरीत है क्योंकि इसमें उन्होंने कर की दरों में वृद्धि नहीं करने की घोषणा की थी।
निचले सदन हाउस आफ कामंस में उन्होंने कहा, ‘मैं घोषणा पत्र में जताई गई प्रतिबद्धताओं को तोड़ने की बात स्वीकार करता हूं.. लेकिन वैश्विक महामारी किसी के घोषणा पत्र में नहीं थी। मुझे लगता है कि इस देश के लोग समझते हैं.. और वे देख सकते हैं कि कैसे सरकार ने इससे बचने के लिए काफी सारा कर्ज लिया है।’
यह भी पढ़ें: आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की करेंगे अध्यक्षता