देश के दो राज्यों में आग लगने की दो घटनाएं, 11 लोगों की हुई मौत
मुंबई में 6 मंजिला इमारत में लगी आग, पंजाब के अमृतसर में दवा फैक्ट्री में आग
गोरेगांव: मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार तड़के छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में दो की हालत गंभीर है। आग के चलते 46 लोग झुलस गए और बिल्डिंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया। आग के कारण बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ीं 4 कार और करीब 30 बाइक जलकर खाक हो गईं।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में जय भवानी बिल्डिंग में सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से डॉक्टर्स ने दो नाबालिग और दो महिलाओं सहित सात को मृत घोषित कर दिया।
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
वहीं, आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को लगभग चार घंटे लग गए। अधिकारी ने कहा कि आठ से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगी होगी। देखते-देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई।
उप मुख्यमंत्री फड़णवीस ने जताया दु:ख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “गोरेगांव में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दु:ख हुआ। हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी सहायता प्रदान की जा रही है। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
पंजाब में दवा फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत
मुंबई के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी आग लगने की घटना सामने आई। गुरुवार देर रात नाग कलां गांव में एक दवा फैक्ट्री में आग लग गई। एसएसपी ग्रामीण सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने के हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई।