
ब्लैक फंगस में कारगर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन ऐसे में ब्लैक फंगस बीमारी के मामले दिल्ली के अंदर काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली में अब तक ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वही इस बीमारी के इलाज के लिए एक इंजेक्शन काफी कारगर साबित हो रहा है जिसकी देश में किल्लत देखने को मिल रही है साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी इस इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिली।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यहां तक कह दिया किस देश में और दिल्ली में इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिल रही है ऐसे में इस बीमारी का एक ही उपाय सबसे सटीक है और वह है बचाव आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब के चलते इस इंजेक्शन की भी कालाबाजारी होनी शुरू हो गई।
इस इंजेक्शन की कालाबाजारी करते राजधानी दिल्ली में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ब्लैक संदेश के उपचार में काम आने वाला इंजेक्शन का नाम ‘एम्फोटेरिसिन’ है कथित तौर पर यह इंजेक्शन ऊंचे दामों में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
आज यानी सोमवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी रजनीश श्रीवास्तव की चिकित्सकीय साजो सामान और एंबुलेंस का आधुनिकरण करने संबंधी कंपनी ‘अंबुस्मिथ इंक’ हैं। आरोपी इन इंजेक्शन को लखनऊ से खरीद कर लाया था और उसने दिल्ली में इन्हें ऊंचे दामों पर बेच दिया. इस काम में उसके वाहन चालक मुर्तजा खान ने उसका सहयोग किया था.