
दिल्ली में सामने आया ओमिक्रॉन का एक मामला, भारत में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के पांच केस आए सामने
दिल्ली। विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप अब भारत मे दिखने लगा है। आए दिन एक न एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया जाता है। इसके चलते आज दिल्ली में भी एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या भारत मे 5 हो गयी है। बताया जा रहा है यह व्यक्ति तंजानिया से लौटा था।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति को दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट करावाया गया है। संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों पहले तंजानिया से वापस आया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, विदेश से लौटे 17 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं और उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। जैन ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी जाए।
इससे पहले भी भारत में ओमिक्रॉन के चार केस सामने आए है। इनमें से पहले दो केस कर्नाटक से सामने आए थे। जबकि शनिवार को एक केस गुजरात के जामनगर और एक मामला महाराष्ट्र के कल्याण से सामने आया था।