
क्या Twitter के सब्सक्रिप्शन लगाने पर युवा इस्तेमाल करेंगे Twitter Blue ?
ट्विटर के बारे में हम सभी जानते होंगे भारत के अंदर ट्विटर का इस्तेमाल युवाओं द्वारा बहुत ज्यादा नहीं किया जाता है हालांकि ऐसा नहीं है कि युवा ट्विटर को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है और काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है भारत मे Twitter का एक कंपीटीटर भी आया है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है ऐसे में ट्विटर द्वारा लाए जा रहे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ( Twitter Blue Subscription ) से क्या टि्वटर युवाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा इस बात पर बड़ी बहस होने की आवश्यकता है?

ज्यादातर युवा मनोरंजन से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं जिसमें इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक जैसे अन्य कई नाम शामिल है वहीं भारतीय app के बारे में बात की जाए तो शेयर चैट जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जो भारतीय युवाओं के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे में ट्विटर पर इस प्रकार के मनोरंजन मौजूद नहीं है.
हालांकि ट्विटर पर भी कई meme pages बने हुए हैं लेकिन युवाओं द्वारा इतना ज्यादा उनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है जितना कि इंस्टाग्राम जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है इंस्टाग्राम में जब से टिक टॉक के जाने के बाद रील्स फीचर आया है तबसे इंस्टाग्राम का उपयोग युवाओं द्वारा और ज्यादा किए जाने लगा है. ऐसे में ट्विटर द्वारा ब्लू सब्सक्रिप्शन के आने से क्या ट्विटर से युवा अपना ध्यान मूलं लेंगे और Koo की तरफ चले जाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा.
क्या है Twitter Blue Subscription ?
दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर जो भारत के अंदर काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है खासकर पॉलीटिकल पार्टीज और पॉलीटिकल लीडर द्वारा ट्विटर पर ही राजनीति होती नजर आती है अब वह प्लेटफार्म नई सर्विस यानी टि्वटर ब्लू लांच करेगा यह एक पेड़ सब्सक्रिप्शन वाली सर्विस होगी जिसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को हर महीने करीब $3 रुपए की राशि देनी होगी बता दें कि कुछ वक्त पहले ट्विटर ने पेट सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने की बात कही थी ।
वहीं बीते शनिवार को एप रिसर्च Jane manchunbwong ने Twitter के पेड subscription model के नाम से पेश किया है।साथ ही बुकमार्क कलेक्शन फीचर का ऐलान किया है। अगर भारत की बात करें, तो इसे 200 रुपये प्रतिमाह के चार्ज के हिसाब से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि Twitter Blue को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में लॉन्च करने की तैयारी है।
क्या होगी टि्वटर ब्लू की खासियत ?
मिली जानकारी की मानें तो ट्विटर ब्लू कई सारे फीचर्स का एक कलेक्शन तैयार किया गया है यह फीचर्स ट्विटर के फ्री वर्जन में उपलब्ध नहीं रहेंगे इसमें ट्वीट को एडिट करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक ट्वीट करने के बाद उसको एडिट करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं रहता है। जानकारी है कि लंबे वक्त से ट्विटर को ट्वीट एडिट करने के फीचर को लेकर मांग की जा रही थी मतलब यूजर्स के पास किसी भी ट्वीट को पब्लिश करने के 5 से 30 सेकंड के अंदर एडिट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
साथ ही Twitter Blue फीचर में यूजर्स के पास ट्वीट को सेव करने का ऑप्शन होगा, जिससे यूजर्स को ट्वीट को ढूंढने में आसानी रहेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो Twitter आपको अपने ट्वीट को कलेक्ट करने का ऑप्शन देगा।