
काम के नाम पर इस अभिनेत्री के साथ हुई अश्लील हरकत करने की कोशिश, मामला हुआ दर्ज
मुंबई। मराठी चैनल का मशहूर सीरियल ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ बीते कुछ समय से विवादों में है। कुछ समय पहले सीरियल में। रोल करने आई वरिष्ठ अभिनेत्री अन्नपूर्णा विट्ठल द्वारा सीरियल के अभिनेताओं और निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया था।
इस शो में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। सीरियल में रोल करने आई एक और अभिनेत्री ने भी अनुभव को साझा करने के लिए आगे आई है और इतना ही नहीं बल्कि इस ने गोरेगांव थाने में प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ रिपोर्ट भी लिखवा दी है।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने किया खुलासा
एक मराठी वेबसाइट पर बात चीत के दौरान अभिनेत्री स्वाति भदावे ने कहा कि, अपने कैरियर में अभी तक ऐसा दुर्व्यवहार नहीं देखा है । इसके साथ ही अभिनेत्री ने शो में अपने किरदार को बताते हुए कहा कि ‘मैंने शो में नंदिता पाटकर के लिए बॉडी डबल के रूप में काम किया। मैं इंडस्ट्री में कई सालों से हूं, लेकिन यहां शो में मैंने लीड एक्ट्रेस के बॉडी डबल के तौर पर काम किया। नंदिता पाटकर किसी कारण से सेट पर लेट हो गई थीं, इसलिए मुझे उनकी भूमिका निभानी पड़ी क्योंकि एक शॉट में सिर्फ उनके बैकसाइड की जरूरत थी.’
सेक्स के बदले काम
इसके बाद उन्होने अपने से हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा कि, “स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा. बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने के लिए तैयार हूं या नहीं. मैंने कहा हां, मैं तैयार हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं. फिर उसने मुझसे बदले में कुछ देने की डिमांड की. मैंने उससे कहा कि मैं उसे कमीशन दूंगी. लेकिन उसने कहा कि वह कुछ और चाहता है. उसने कहा कि वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और अगर मैं सहमत हूं तो वो मुझे और काम दिलाएगा. मैं चौंक गई।” वही रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार के लिया है।