EntertainmentTrending

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, टीवी सेट पर लगाई फांसी

तूनिशा की उम्र महज 20 साल थी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने कैरियर की

इंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्मी दुनिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां सोनी सब टीवी के सीरियल अलीबाबा: दास्तान ए काबुल की लीड अभिनेत्री तुनीशा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली है। मामले की जानकारी मिलती है उन्हें जब तक अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तो निशा शर्मा के आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है वही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tunisha Sharma:टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, टीवी सीरियल के सेट पर ही लगा ली फांसी - Alibaba Dastan E Qabul Actress Tunisha Sharma Attempted Suicide On Set Of A Tv

खुशखबरी ! मुख्यमंत्री ने लखनऊ को दिया उपहार, कल से शुरू होंगी अकासा एयर की सेवाएं

20 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि तूनिशा की उम्र महज 20 साल थी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल से डिब्बी किया था तो निशा का शव पोस्टमार्टम के लिए भिवाड़ी अस्पताल भेजा गया है।

Trending news: Ali Baba: Dastan-e-Kabul actress Tunisha Sharma commits suicide, hangs herself during shooting - Hindustan News Hub

जानकारी के मुताबिक निशा इस वक्त सोनी सब टीवी के सीरियल अलीबाबा दास्तान एक काबुल में अहम किरदार निभा रही थी। इस सीरियल में वह शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी इसके अलावा फितूर, बार बार देखो, कहानी 2, दुर्गा रानी सिंह, dabang 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: