टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन, लम्बे समय से पैरालिसिस से थी ग्रसित….
एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘इश्कबाज’ और ‘कुबूल है’ फेम निशी सिंह का लंबी बीमारी से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया। वह बीत चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं। उनकी तबीयत 17 सितंबर की रात ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर 18 सितंबर को उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़े :- फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज, सलमान के स्वैग पर फ़िदा हुए फैन्स, देखें
निशी के पति संजय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि, फरवरी 2020 को निशी को दूसरा स्ट्रोक आया था, जिससे वो स्वस्थ हो रही थीं। इस साल मई में उन्हें फिर से एक स्ट्रोक आया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्होंने जिंदा रहने के लिए बहुत स्ट्रगल किया। संजय ने कहा कि अब मेरे बच्चों (21 वर्षीय बेटा और 18 वर्षीय बेटी) के अलावा मेरे पास कोई नहीं है, जिसे मैं परिवार कह सकूं।
ये भी पढ़े :- साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘कब्जा’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होंगी फिल्म ?
संजय सिंह ने कहते हैं कि इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने उनकी आर्थिक सहायता की थी। निशी की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया था। वह ‘इश्कबाज’, ‘तेनाली रामा’, ‘कबूल है’ और ‘हिटलर दीदी’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।