
TrendingUttar Pradesh
यूपी: प्रदेश में प्री मानसून ने दी दस्तक,25 मई तक बारिश की संभावना
कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मथुरा सहित कई जिलों में बारिश भी हुई है। जिसके बाद से
कानपुरः उत्तर प्रदेश में दो दिन पहले ही प्री मानसून की दस्तक हुई है। अब उत्तर प्रदेश में 25 मई तक बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल भी छाए रहेंगे और तेज हवाओं, बादल की गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने के भी आसार हैं।
कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मथुरा सहित कई जिलों में बारिश भी हुई है। जिसके बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अब अगले एक हफ्ते में दिन का तापमान दो डिग्री सेल्सिलय बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉक्टर SN सुनील पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों तक दिन का तापमान ज्यादा और हवा तेज रफ्तार से चलने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।