
Tunisha Suicide Case : कोर्ट ने खारिज की शीजान जमानत याचिका, कही ये बात
एंटरटेमेंट डेस्क : टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत का मामला अभी सुलझता हुआ नहीं नजर आ रहा है। आज इस केस में सुनवाई होनी थी। बता दें कि अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को मुंबई में शो-‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर बाथरूम में फांसी लगा ली थी। एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को उसी दिन हिरासत में ले लिया था। शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस मामले में शीजान ने जमानत याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है।
ये भी पढ़े :- फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन और कॉमेडी का डबल डोज देते नजर आएं अभिनेता कार्तिक आर्यन
बता दें कि वसई कोर्ट ने बीते सोमवार को शीजान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी। इस दौरान एक्टर के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा द्वारा दिए गए बयान और एफआईआर कॉपी को कोर्ट के में पढ़कर सुनाया था। वकील ने अदालत को ये भी बताया कि तुनिशा को एंग्जाइटी अटैक पड़ते थे। वकील ने ये भी कहा कि शीजान और तुनिशा का ब्रेकअप 15 दिसंबर को हुआ था। इसके बाद दोनों की जिंदगी सामान्य चल रही थी। सेट पर किसी भी तरह का कुछ असामान्य नहीं था। तुनिशा और शीजान के संबंध भी ठीक थे।