
UP Investors Summit 3.0 : पीएम मोदी का सेरेमनी हाल में सीएम योगी ने किया स्वागत
नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी लगातार दूसरे कार्यकाल के पहले ही चरण में 500000 लोगों को रोजगार के अवसर देने की नींव रखी है इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ रहे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेरेमनी हाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांच का राम दरबार भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे| जिसमें प्रदेश में युवाओं के लिए अवसर प्राप्त होंगे।
सोनिया गाँधी के बाद प्रियंका गाँधी भी हुई कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिये दी जानकारी
खास बात यह है कि अद्भुत निवेश परियोजना की ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी में देशभर के बड़े आदमी होंगे इस बड़े आयोजन में योगी आदित्यनाथ सरकार क्लच अगले 5 वर्षों में 1000000 करोड़ पर का निवेश लाने का है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए आज 3 जून का दिन ऐतिहासिक है।